AMU में नया विवाद: शाकाहारी छात्रों को खिलाई चिकन तले तेल की सब्जी

Tuesday, Dec 04, 2018 - 02:17 PM (IST)

लखनऊः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया है। यहां के कुछ हिन्दू छात्रों का आरोप है कि एसएस नार्थ हॉस्टल में छात्रों को खाने में जो पूड़ी सब्जी दी गई, वह उस तेल से तली गई थी जिस तेल से पहले चिकन को तला गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला 26 नवंबर का है। छात्रों का आरोप है कि इसकी शिकायत अलीगढ़ विश्वविद्यालय प्रशासन से की गई थी  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह की आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इस मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने पीआरओ उमर पीरजादा का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब इस तरह की घटना कभी हुई हो। एएमयू में विभिन्न प्रकार के लोग हैं और सभी प्रेम से रहते हैं। हॉस्टल में रहने वाले सभी हिंदू छात्र, जो शाकाहारी हैं, उनके भोजन की अलग से व्यवस्था की गई है।

 

Sonia Goswami

Advertising