एएमयू का नया छात्रसंघ ही जिन्ना की तस्वीर पर कोई फैसला ले सकता है

Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सूचित किया है कि वहां के छात्रसंघ को भंग कर दिया गया है और मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटाने के विषय पर नये छात्रसंघ के गठन के बाद ही फैसला लिया जा सकता है।   

भाजपा सांसद अश्विनी कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने यह जानकारी दी।  कुमार ने पूछा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुरोध के सिलसिले में सरकार ने क्या कदम उठाये हैं।  सिंह ने अपने उत्तर में कहा कि एएमयू ने सूचित किया है कि उन्हें इस मुद्दे पर एक सांसद का पत्र मिला था। विश्वविद्यालय ने यह भी बताया है कि छात्रसंघ को भंग कर दिया गया है और इस विषय पर कोई भी निर्णय नवगठित छात्रसंघ ही ले सकता है।  गौरतलब है कि गत मई माह में अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर छात्रसंघ कार्यालय से हटाने की मांग की थी।   इसके बाद कुछ दिन तक यह विवाद सुर्खियों में रहा था।

pooja

Advertising