AMU Admission 2020: एडमिशन के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, लिंक से करें चेक

Thursday, Jan 09, 2020 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें, विभिन्न कोर्सेज के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। एएमयू में प्रवेश प्रवेश परीक्षा, विभागीय परीक्षा और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा / योग्यता परीक्षा के आधार पर आयोजित की जाती है।

परीक्षा की तारीखें
- एएमयू 12 अप्रैल, 2020 को बी.एससी (ऑनर्स), बी.कॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है।
- बीए एलएलबी प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल, 2020 को होगी।
- SSSC के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख 19 अप्रैल, 2020 है.
- बीटेक कोर्स के लिए, प्रवेश परीक्षा 10 मई, 2020 को होगी.
- इसके अलावा एमबीए और बीएड के लिए परीक्षा 31 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी. बाकी परीक्षा के लिए जल्द ही घोषणा की जाएगी।

ऐसे करें चेक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  amucontrollerexams.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  
 

Riya bawa

Advertising