AMU Entrance Exam 2020: एएमयू के नतीजे जारी, यहां करें चेंक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 04:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एंट्रेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एएमयू प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, वे वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अलग-अलग स्ट्रीम के नतीजे अलग जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी स्ट्रीम के नतीजे चेक कर सकते हैं। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक

यूनिवर्सिटी ने जिन स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है, उनमें कृषि विज्ञान संकाय, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय, चिकित्सा संकाय, प्रबंधन अध्ययन और अनुसंधान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के संकाय व इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जैसे विषय शामिल हैं। अभ्यर्थी अपने स्ट्रीम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट दिखती है। इसके बाद राउंड 1 के बाद कोई भी सीट खाली रहने की स्थिति में मौका दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार पीडीएफ प्रारूप में परिणाम शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें AMU एंट्रेंस परीक्षा रिजल्ट 2020

  • सबसे पहले एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर amucontrollerexams.com पर जाएं।
  • होम पेज पर ही प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर नया पेज खुलेगा। जहां आप अपने स्ट्रीम के रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड करें या प्रिंट ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News