Ambedkar University: दाखिले के लिए पहली कटऑफ हुई जारी, 10.50% बढ़ोतरी

Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) द्वारा मंगलवार को जारी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले 10.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एयूडी ने ईडब्ल्यूएस कोटा लागू किया है और अलग से इसकी कटऑफ जारी की है। सबसे ऊंची कटऑफ कश्मीरी गेट परिसर में बीए ऑनर्स मनोविज्ञान की दिल्ली के गैर आरक्षित आवेदकों के लिए 97.75 प्रतिशत जारी की है,जो पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक है। 

वहीं राष्ट्रीय राजधानी के बाहर के गैर आरक्षित छात्रों के लिए 98.50 प्रतिशत है। सबसे अधिक उछाल बीए वैश्विक अध्ययन की कटऑफ में 10.50 प्रतिशत का हुआ है जो इस साल 92.50 प्रतिशत है जबकि 2018 में यह 82 प्रतिशत था। पहली कटऑफ के आधार पर 10 और 11 जुलाई को दाखिले होंगे। कश्मीरी गेट परिसर के अंतर्गत बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की कटऑफ 95.75 प्रतिशत तय की है। 

बीए ऑनर्स इतिहास में गैर आरक्षित आवेदकों के लिए पिछले साल से 5.50 प्रतिशत अधिक पर 95.25 प्रतिशत कटऑफ जारी की है। बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ पिछले साल से 3.75 प्रतिशत अधिक 96.25 प्रतिशत तय की गई है। बीए ऑनर्स गणित की पहली कटऑफ 92.50 जारी की गई है। साल 2018 में बीए ऑनर्स गणित की कटऑफ 88 प्रतिशत थी। 

वहीं, करमपुरा परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों की कटऑफ भी जारी की है। दिल्ली के गैरआरक्षित आवेदकों के लिए बीए वैश्विक अध्ययन की कटऑफ 92.50 प्रतिशत, बीए सतत शहरीकरण के लिए 85.50 प्रतिशत, बीए सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी के लिए 90.75 प्रतिशत और बीए विधि एवं राजनीति की कटऑफ 91 प्रतिशत तय की गई है।

Riya bawa

Advertising