ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ी डिमांड, अब 1 लाख लोगों को नौकरी देगा Amazon

Tuesday, Mar 17, 2020 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण लोगों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है। इस वजह से कई देशों में स्कूल-कॉलेजों, मॉल्स, सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए है। वायरस के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर अचानक बढ़ी लोगों की डिमांड को देखते हुए अमेजन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में 1 लाख फुल और पार्ट टाइम भर्तियां निकाली हैं।

लोग ऑनलाइन के जरिए घर पर ही सामान मंगाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐेसे हालात के बीच दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन  1 लाख लोगों को नौकरी देने पर विचार कर रही है। 

कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों को 2 डॉलर से 15 डॉलर(1108 रुपये) प्रति घंटे का भुगतान किया जाएगा लेकिन नई भर्तियों को प्रति घंटे के आधार पर अधिक भुगतान देने के लिए कंपनी 350 मिलियन डॉलर (लगभग 2,592 करोड़ रुपये) खर्च करने जा रही है।

Riya bawa

Advertising