स्मार्ट वर्कर बनने के लिए ध्यान रखें हमेशा ये बातें

Saturday, May 12, 2018 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली:  आज कल का जमाना स्मार्ट वर्ल्ड का है मतलब स्मार्ट वर्कर करने का। जी हां  हर काम स्मार्टली पूरा करना। स्मार्ट वर्कर करने वाले हमेशा स्मार्ट गोल रखते हैं। और कम मेहनत में बेहतर परिणाम देता है। स्मार्ट तरीके से काम करने वाला तय सीमा के अंदर अपना काम खत्म करता है। जहां वक्त अधिक देना चाहिए, वहां ज्यादा वक्त देता है और जहां कम देना चाहिए वहां कम। स्मार्ट वर्कर करने वाले हमेशा इन बातों का ध्यान रखते हैं। 

धैर्य 
अगर आप स्मार्ट वर्कर बनाना चाहते हैं तो आप हर निर्णय सोच समझकर लेंगे। हर स्थिति पर गौर करेंगे। गोल तक पहुंचने के लिए सही और आसान तरीका अपनाता है, उसी माध्यम का चुनाव करेंगे। अपनी टीम के सभी सदस्यों की बातों पर गौर करेंगे, उन्हें धैर्य से सुनेंगे।


सही निर्णय 
स्मार्ट वर्कर करने वाले कार्य को करने का सही वक्त पर करते है। दरअसल, सही वक्त पर किया गया काम ही सफल होता है। इसलिए यह निर्णय की क्षमता होनी चाहिए कि कार्य को शुरू करने, उसे आगे बढ़ाने और पूर्ण करने का सही वक्त कौन सा नतीजा है।


सचेत
हर स्मार्ट वर्कर केवल रिजल्ट के बारे में ही सोचता है और उसी को ध्यान में रखकर योजना बनाता है।

pooja

Advertising