AU Entrance Exam 2021: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एंट्रेस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 12:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एंट्रेस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेना है, वह आधिकारिक वेबसाइट- www.aupravesh2021.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।विवि और संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए 18 अक्टूबर 2021 से एंट्रेस एग्जाम शुरू होंगे।

जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को पहली पाली की परीक्षा होगी जिसमें बीएड, एमए इन फिल्म थिएटर एवं एप्लाइड जियोलॉजी की परीक्षा और दूसरी पाली में एमबीए, एमबीएआरडी, एमएससी इन बायोइंफॉर्मेटिक्स इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

वहीं, 20 अक्टूबर को दो पालियों में पीजीएटी-2 के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशिन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए व बीपीए के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड पर 20 व 21 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 27 अक्टूबर को पहली पाली में पीजीएटी-1 की प्रवेश परीक्षा और दूसरी पाली में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


AU Entrance Exam 2021 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • आधिकारिक वबेसाइट www.aupravesh2021.com  पर जाएं।
  • होम पेज पर List of Application Forms पर क्लिक कर कोर्स का चयन करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News