कोरोना के बीच Allahabad University में प्रवेश परीक्षा आज से शुरु, पढे नई गाइडलाइन्स

Saturday, Sep 26, 2020 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं आज शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लेना है वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुड़ी जानकारी ले सकते है। बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा सुबह 9. 30 से शुरू होगी और 11.30 बजे तक चलेगी।

BSc BCom प्रवेश परीक्षा
26 सितंबर को पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा होगी जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर बाद 2.00 बजे से 4. बजे के तक बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी।

BA, BFA, BPA और LLB प्रवेश परीक्षा 2020
 27 सितंबर को बीए, बीएफए, बीपीए और बीएएलएलबी कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। 27 सितंबर यानी रविवार को पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 तक बीए, बीएफए और बीपीए पाठ्यक्रमों के लिए जबकि दूसरी पाली में बीएएलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

देखें नई गाइडलाइन्स 
-परीक्षा केंद्र में स्टूडेंट्स को बिना मास्क के अंदर जाना मना है।
-पानी की बोतल और सेनेटाईजर को साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
 

Riya bawa

Advertising