Allahabad University 2020: यूजी-पीजी के लिए एडमिशन शुरू, जल्द करें अप्लाई

Thursday, Mar 26, 2020 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक, परास्नातक और विधि सहित अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों की कुल 22 हज़ार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

 ये हैं डेट्स 
आवेदन प्रक्रिया शुरू -25 मार्च 2020 
आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2020 

आवेदन फीस 
यूजी-पीजी पाठ्यक्रम के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये तथा एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं प्रोफेशनल कोर्सेज़ के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 1600 रुपये व एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

इन कोर्स में मिलेगा प्रवेश
-स्नातक: बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गृह विज्ञान, बीएफए, बीपीईएस, बीपीई (संगीत)
-परास्नातक: एमए: प्राचीन इतिहास, विकास अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य/भाषा, थियेटर एण्ड फिल्म, हिन्दी, मास कम्युनिकेशन, -मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, संगीत, दृश्यकला, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू.

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर विजिट करें। 

Riya bawa

Advertising