सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को 31 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी- एचआरडी मंत्रालय

Monday, Mar 23, 2020 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के कारण पूरे देश में लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब और राजस्थान को लॉकडाउन कर दिया गया है। देश के सभी स्कूल,कॉलेज और शिक्षण संस्थान को भी बंद कर दिया गया है। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को 31 मार्च तक घर से काम करने की मंजूरी दे दी है। इस बारे में शुक्रवार को एचआरडी मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्टूडेंट्स से बना के रखे संपर्क 
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को 31 मार्च तक घर से काम करने की मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले बुधवार को एचआईडी मंत्रालय ने सीबीएसई और देश में सभी शिक्षण संस्थानों से जेईई समेत सारी परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द करने के निर्देश दिए थे। साथ ही मंत्रालय ने सभी टीचर्स और शिक्षण संस्थानों को स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा है। सभी स्टूडेंट्स,पैरेंट्स और टीचर्स से भी परेशान ना होने की अपील की है।

Riya bawa

Advertising