School Closed: अगले 6 दिन 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। यह आदेश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए लागू होगा।

14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
जिले के डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने 7 जनवरी को यह आदेश जारी किया। इसके अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले के सभी स्कूल, नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों के लिए है। हालांकि, जिन स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है, उन्हें स्टूडेंट्स बुलाने की अनुमति दी गई है।
PunjabKesari
आने वाले दिनों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 जनवरी को जिले में बारिश की संभावना है। इससे कोहरा तो कुछ हद तक कम हो सकता है, लेकिन तापमान में और गिरावट हो सकती है। घने कोहरे और पाले की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में भारी परेशानी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News