आज से शुरू होगी ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए 13 जून यानि बुधवार से काउंसलिंग शुरू होगी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग का प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। जल्द ही इसकी पूरी अधिसूचना जारी होगी। इस काउंसलिंग से एमबीबीएस और बीडीएस की अखिल भारतीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी। 

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन होगी। ऑल इंडिया कोटे की जो सीटें भरने से रह जाएंगी, वह बाद में संबंधित राज्यों के स्टेट कोटे में समाहित हो जाएंगी। एमसीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही आम्र्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में भी दाखिले होंगे। इसके लिए एएफएमसी में अलग से पंजीकरण कराने होंगे। काउंसलिंग का लिंक अलग से एमसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News