सात जनवरी को होगी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

Saturday, Oct 28, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली : घोड़ाखाल सैनिक स्कूल, नैनीताल समेत देश के अन्य सैनिक स्कूलों में सत्र 2018-19 के दौरान कक्षा छह एवं कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले बालकों की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पूरे देश में आगामी सात जनवरी को आयोजित होगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में यह प्रवेश परीक्षा ग्यारह केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है। आन लाइन/ऑफ लाइन आवेदन फार्म घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर आगामी 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल्स सोसाइटी द्वारा एक परिपत्र के अनुसार कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश लेने के इच्छुक बालकों की आयु पहली जुलाई, 2017 को क्रमश: 10 से 11 वर्ष तथा 13 से 14 वर्ष होना आवश्यक है। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के बारे में और अधिक जानकारी इस संबंध में सैनिक स्कूल्स सोसाइटी द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापन अथवा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल, नैनीताल के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

Advertising