Aligarh Muslim University- आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें नई डेट

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की ओर से ऑटम/ऑड सेमेस्टर के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर नई डेट चेक कर सकते है। अब कैंडिडेट 03 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि इस बार उम्मीदवार बिना लेट फीस दिए आवेदन कर सकते है। नई डेट के बाद अगर छात्र यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अप्लाई करते है तो उन्हें उस कंडीशन में उन्हें लेट फीस देनी होगी। लेट फीस के साथ एप्लीकेशन 04 से 09 अक्टूबर 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी यूनिवर्सिटीआवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा चुकी है। पुराने शेड्यूल में आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितंबर थी और लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2020 थी, जिसे बाद में बदल की गई थी।

एेसे करें आवेदन 
बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.amu.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News