एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर मांगे आवेदन

Thursday, Nov 15, 2018 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 12 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पदों पर पांच वर्षीय अनुबंध के आधार पर रिक्तयां की जाएगी। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 03 दिसंबर 2018 को किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर तय पते पर पहुंचकर इसमे शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों, योग्यता, और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है।

सिस्टेंट सुपरवाइजर, पद : 12 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो।
- कम्प्यूटर कोर्स में एक वर्षीय सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। या
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी/बीसीए डिग्री प्राप्त हो। या
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग(एएमई) में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो। 

वेतनमान : 19,570 रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क : 1,000 रुपए। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।
- डीडी, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड के पक्ष में नागपुर में देय होगा।
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

 

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट  पर लॉगइन करें।
- ऐसा करने पर होमपेज खुल जाएगा। यहां सबसे नीचे बाईं ओर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Recruitment of ASSISTANT SUPERVISOR के आगे क्लिक हियर टू सी एड्वर्टाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
 - अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- तैयार आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को लेकर तय पते पर पहुंच कर स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा में शामिल हो।

महत्वपूर्ण तिथियां
वॉक-इन-स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा की निर्धारित तिथि : 03 दिसंबर 2018 
स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा का समय : सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक 

 
अधिक जानकारी के लिए
वेबसाइट : www.airindia.in पर लॉगइन करें।

Sonia Goswami

Advertising