12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने का है मौका, किन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली:  एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स का सबसे पहला फोकस उनके करियर पर होता है। रिजल्ट पर ही स्टूडेंट्स का आगे का भविष्य तय होता है । कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता कि वह किस फील्ड में करियर बनाएं। 


इंटरनैशनल उड़ानों के साथ डोमेस्टिक उड़ानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। डोमेस्टिक एविएशन को और बेहतर बनाया जा रहा है। ऐसे में यह स्वाभाविक है कि एयर होस्टेस की डिमांड भी बढ़े। एेसे में अगर आपको घूमने का शौक है और दूसरो की सेवा करना पंसद है तो आपके लिए एयर होस्टेस बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है। वैसे भी वर्तमान में एविएशन सेक्टर काफी तरक्की कर रहा है। एेसे में यह आपके लिए बेहतर करियर अॉप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते है कि कैसे अाप इस फील्ड में करियर बना सकते है।

योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए अच्छी पर्सनैलिटी के साथ फिजिकली फिट होना जरूरी है ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। साथ ही विभिन्न भाषाओं की जानकारी, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल भी होनी जरूरी है। वहीं टीम भावना, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव ऐटिट्यूड और सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और भी आसान बना देगी। ध्यान रखें कि यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ देखने में सुंदर हैं तभी एयर होस्टेस बन सकती हैं। इन कोर्सेस में दाखिला 12वीं के आधार पर होता है। इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए और आपकी हाइट कम से कम 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए। यह सभी योग्यता आपको कोर्स मे दाखिला दिलवा कर आपके सपने को साकार कर सकती हैं।


जानकारों की मानें तो एविएशन इंडस्ट्री में किसी भी एयर होस्टेस को प्राइमरी रिक्वायरमेंट के तहत स्पोकन और पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट की सबसे पहले जरूरत होती है। फिर उन्हें ग्रूमिंग, स्विमिंग, एयर टिकटिंग, इन फ्लाइट टूर, इंटरव्यू स्किल्स जैसी चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है। आमतौर पर लोग एयर होस्टेस की जॉब और कार्य को काफी ग्लैमरस समझते हैं, लेकिन असल में यह हाई सैलरी के साथ रिसपेक्टिव जॉब है।


आमदनी
आमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस से कहीं अधिक होती है। फिर भी एक डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस 25000 से लेकर 40000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकती है। वहीं सीनियर पोजिशन पर आपकी सैलरी 50000 से लेकर 70000 रूपए तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट एयरलाइंस तो दो लाख प्रतिमाह की सैलरी भी ऑफर करते हैं।

प्रमुख संस्थान
एयर होस्टेस एकेडमी, विभिन्न केन्द्र।
फ्रेंकफिन इंस्टीटयूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विभिन्न केन्द्र।
ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एरोनॉटिक्स, देहरादून।
किंगफिशर ट्रेनिंग एकेडमी, मुम्बई।
राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर।
लिववेल एकेडमी, मुम्बई।
पेसिफिक एयरवेज, नई दिल्ली।
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ एविएशन मैनेजमेंट, तमिलनाडु।
फलाइंग कैट्स, चेन्नई।
एसआईएसआई, हैदराबाद।
फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, केरल।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News