AIIMS Results 2019: अगले हफ्ते एम्स जारी करेगा एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) प्रवेश परीक्षा 2019 के परीक्षा परिणाम की अगले हफ्ते घोषणा करेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। उम्मीदवारों का पर्सेंटाइल स्कोर परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाला जाएगा।

Image result for RESULTS

एम्स एमबीबीएस 2019 के लिए केवल उन छात्रों को योग्य माना जाएगा जिन्होंने न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल किया होगा। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ अंक प्रतिशत 50 फीसद है जबकि एससी/ एसटी और ओबीसी के लिए यह क्रमश: 45 फीसद और 40 फीसद है। प्रतिशत के अनुरूप कट ऑफ अंक एम्स एमबीबीएस परिणाम 2019 के साथ घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की एम्स की वेबसाइट www.aiimseams.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News