AIIMS Recruitment 2020: ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख रुपये तक मिलेगा वेतन

Thursday, May 14, 2020 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट समेत अन्य पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख से अगले दो हफ्ते के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

पद विवरण
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न ऑफिसर, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मेडिकल फिजिसिस्ट और अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीएससी, नर्सिंग या समकक्ष कोर्स में डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और 6 साल का अनुभव होना चाहिए. अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए।
 
आवेदन शुल्क
आवेदन कर रहे सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार प्रति माह से लेकर 1 लाख रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://www.aiimsbhopal.edu.in/ पर अप्लाई कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising