AIIMS recruitment 2019: जून‍ियर एडमिन‍िस्‍ट्रेट‍िव अस‍िस्‍टेंट के 96 पदों पर निकली भर्तियां

Monday, Jun 17, 2019 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से पटना में स्‍टोरकीपर कम क्‍लर्क और जून‍ियर एडमिन‍िस्‍ट्रेट‍िव अस‍िस्‍टेंट के 96 पदों पर आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्‍या– 96
पद का नाम
जून‍ियर एडम‍िस्‍ट्रेट‍िव अस‍िस्‍टेंट – 11
स्‍टोरकीपर कम क्‍लर्क – 85

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान और बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार जूनियर एडमिन‍िस्‍ट्रेशन असिस्‍टेंट के पदों आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐसे उम्‍मीदवार जो 10वीं पास हैं, लेकिन लोवर ड‍िवीजन क्‍लर्क (एलडीसी) पद पर 5 साल काम कर चुके हैं, वह भी जूनियर एडमिनिस्‍ट्रेशन असिस्‍टेंट पद के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

स्‍टोरकीपर पद- स्‍टोरकीपर पदों के ल‍िये उम्मीदवार क‍िसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अन‍िवार्य योग्‍यता है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2019 है।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के ल‍िये न्‍यूनतम आयु 18 साल होनी जरूरी है। एडमि‍न‍िस्‍ट्रेट‍िव अस‍िस्‍टेंट पदों के ल‍िये अध‍िकतम 27 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्‍टोर कीपर पदोंं के ल‍िये अध‍िकतम आयु सीमा 30 साल है।

चयन प्रक्रिया
उम्‍मीदवारों का चयन ल‍िख‍ित परीक्षा और स्‍क‍िल टेस्‍ट के आधार पर होगा। एडम‍िन‍िस्‍ट्रेटर पदों पर भर्ती के ल‍िये ल‍िख‍ित परीक्षा और स्‍क‍िल टेस्‍ट आयोजित होगा, जबक‍ि क्‍लर्क पदोंं के ल‍िए स‍िर्फ लि‍खि‍त परीक्षा होगी।ल‍िख‍ित परीक्षा तीन घंटे की होगी, हालांकि परीक्षा की तारीख फ‍िलहाल घोष‍ित नहीं है।

आवेदन फीस
सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 1000 रुपये जमा करने होंगे। आरक्ष‍ित श्रेणी और मह‍िलाओं के ल‍िये आवेदन शुल्‍क 200 है।

सैलरी
चयनित उम्‍मीदवारों को प्रत‍ि माह 19900 से 63,200 रुपये तक की सैलरी प्राप्‍त होगी।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट aiimspatna.org पर अप्लाई कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising