AIIMS PG Result 2020: पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम घोषित, ये रहा Direct Link

Friday, Jun 19, 2020 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। एम्स ने रिजल्ट के साथ ही एक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी जारी की है। यह लिस्ट विषयों के ऑनलाइन आवंटन या काउंसलिंग के लिए है।

ऑनलाइन आवंटन या काउंसलिंग का मॉक राउंड 21 जून, 2020 यानी रविवार से शुरू होने की उम्मीद है। उसके बाद ऑनलाइन आवंटन या काउंसलिंग के औपचारिक राउंड शुरू होंगे। परीक्षा 5 जून, 2020 को हुई थी। इस परीक्षा में 33000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस के चलते परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया था। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising