Corona virus: AIIMS PG 2020 प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित,चेक करें डिटेल

Saturday, Mar 28, 2020 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानकी ओर से जुलाई 2020 सत्र में होने वाली AIIMS प्रोफेशनल और फाइनल एग्जामिनेशन को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि इस बार एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 मई को होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। मई में होने वाली फैलोशिप कार्यक्रम सहित सभी पाठ्यक्रमों के प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / वाइवा अगली सूचना तक स्थगित कर दिया जाता है। 

 

बता दें कि एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। 200 अंकों की यह प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में एक पेपर होता है। इस परीक्षा को क्रैक करने वाले उम्मीदवारों को एमडी और एमएस में दाखिला दिया जाता है। बता दें कि इसके अलावा भी कई अन्य प्रोफेशनल एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। इसके अलावा कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही निरस्त की जा चुकी हैं। वहीं कई राज्यों में पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास कर दिया गया है। देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। देश समेत दुनिया के कई देशों में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है। 

ऐसे करें चेक 
अगर छात्र इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो, वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Riya bawa

Advertising