AIIMS PG: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से जनवरी 2020 सत्र के लिए एमडी और एमएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर AIIMS PG एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। 

Image result for aiims

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, प्रोग्राम का नाम, परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों जैसे विवरण होंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में एंट्री की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि एम्स ने बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन 6 मई को जारी कर दिया था।

एमबीबीएस, बीडीएस परीक्षा में सफल होने के लिए एससी/ एसटी उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स, और जनरल/पिछडा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य है। परीक्षा का रिजल्ट 22 नवंबर 2019 को जारी किया जा सकता हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News