AIIMS 2020: एमएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, लिंक से करें चेक

Thursday, Aug 06, 2020 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से एमएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है।  जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 5 अगस्त से 10 अगस्त तक अपना पसंदीदा संस्थान और विषय का चयन कर सकेंगे। इस साल एम्स ने एमएससी नर्सिंग के परिणाम जून में घोषित किए थे। सीट अलॉटमेंट के लिए पहले राउंड का रिजल्ट 18 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जबकि दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी होगा।

क्या है ये परीक्षा 
एम्स एमएससी नर्सिंग एक राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस परीक्षा है, जो भारत के सात एम्स संस्थानों में 124 सीटों पर दाखिल करने के लिए आयोजित की जाती है इनमें नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, रायपुर और ऋषिकेश शामिल हैं।

ये है लिंक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर AIIMS MSc Nursing 2020: Official Notification शेड्यूल चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising