AIIMS MBBS 2019: अब शुरू हुई रजिस्ट्रेशन, जानें कब है एंट्रेंस टेस्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 01:15 PM (IST)

अॉल इंडिया इंस्टीयूट अॉफ मेडिकल सांइस  (AIIMS) के MBBS 2019 के दाखिलें  30 नवंबर 2018 से शुरू होने वाले थे। लेकिन कुछ समस्या के चलते बेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन नहीं हुई। अब रजिस्ट्रेशन की विंडो खुल चुकी है और आवेदक एम्स एमबीबीएस 2019 कोर्स के लि ऑफिशल वेबसाइट www.aiimsexams.org/ पर अप्लाई कर सकते हैं। 


एम्स एमबीबीएस 2019 रजिस्ट्रेशन दो बार कराना होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2019 शाम पांच बजे तक चलेगी।
बेसिक और फाइनल रजिस्ट्रेशन के बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। AIIMS MBBS Entrance 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा।


ऐसे करे अप्लाई

1. एम्स की ऑफिशल वेबसाइट www.aiimsexams.org/ खोलें 

2. यहां होमपेज पर ऐकेडमिक कोर्स के टैब पर क्लिक करें 

3. अब नए पेज पर MBBS के लिंक पर क्लिक करें। 

4.अब एक छोटी विंडो खुलेगी यहां Proceed के बटन पर क्लिक करें 

5.अगले पेज पर ‘Click here for New Basic Registration’ पर क्लिक करें। 

6.अब अगले पेज पर फॉर्म भरने से पहले आपसे कुछ जरूरी जानकारी दी गई है इसे अच्छी तरह पढ़ लें इसके बाद आगे बढ़ें। 

7.अब दो बार Proceed लिखा आएगा इस बटन पर क्लिक करते जाएं। 

8.अगले पेज में अपनी सभी जरूरी जानकारियां दाखिल करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News