30 सितंबर को होगी AIIMS में M.Sc नर्सिंग कोर्स के लिए ओपन राउंड काउंसलिंग

Friday, Sep 25, 2020 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली की ओर से M.Sc. नर्सिंग कोर्स के लिए ओपन राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने इस कोर्स के लिए अप्लाई किया था वह AIIMS की वेबसाइट पर जाकर सीट अलॉटमेंट के ओपन राउंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इस कार्यक्रम के लिए AIIMS ओपन राउंड काउंसलिंग 30 सितंबर को सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी।

ये है तारीखें 
बता दें कि इस बार AIIMS ओपन राउंड काउंसलिंग एलटी -2, टीचिंग ब्लॉक, AIIMS, नई दिल्ली में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 24 सितंबर को शुरु हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 28 सितंबर से पहले एम्स ओपन राउंड काउंसलिंग के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। 

ऐसे करें रजिस्टर
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं. 
इसके बाद अकेडमिक कोर्स के टैब के अंदर अपना कोर्स  “MSc (Nursing)”  सेलेक्ट करें. 
अब  “Register for Open Round of Seat Allocation/Counselling.” के लिंक पर क्लिक करें. 
अपनी रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 
 

Riya bawa

Advertising