AIIMS Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर, साइंटिस्ट समेत 418 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, AIIMS, नई दिल्ली की ओर से ग्रुप A, B और C ऑर्गेनाइजेशन के कुल 418 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या- 418 पद
पद का नाम 
साइंटिस्ट - 14 पद
बायोकेमिस्ट- 4 पद
मेडिकल फिजिशियन - 8 पद
स्टोर कीपर- 19 पद
प्रोग्रामर - 10 पद
टेक्निशियन - 24 पद
जूनियर इंजीनियर- 13 पद
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट- 110 पद
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 2 पद
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर-  5 पद
लाइफगार्ड - 1 पोस्ट
ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट- 150 पद
न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट- 3 पद
फार्मासिस्ट- 8 पद
स्टेनोग्राफर- 40 पद
असिस्टेंट वार्डन- 2 पद
सेनेटरी इंस्पेक्टर - 5 पद

आवेदन फीस
जनरल / ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये और एससी / एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैकिंग  के माध्यम से कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2020 है। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में देने हैं 1500 रुपये।  वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिये आवेदन शुल्क है 1200 रुपये औऱ पर्सन विद डिसएबिलिटीज़ को आवेदन शुल्क देने से मुक्त रखा गया है।  ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से दिया जा सकता है। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट aiims.edu पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News