AIIMS ने बदला पीजी एंट्रेंस एग्जाम 2019 का रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

Monday, Oct 08, 2018 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली: एम्स यानि (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) ने अपने पीजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन- 2019 के टाइम टेबल में बदलाव किया है। संस्थान की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। एेसे में इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 6 अक्टूबर से शुरू होनी थी। 

वहीं जिन लोगों ने बेसिक रजिस्ट्रेशन पहले कर दिए हैं, उन्हें वापस आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और उन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले साल 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया था।

5 मई को होगा एग्जाम 
एम्स एमबीबीएस 2019 एडमिशन इंट्रेंस के लिए जनवरी 2019 ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।यह प्रक्रिया मार्च तक चलेगी।वही, मई के पहले हफ्ते से एडमिट कार्ड जारी होंगे। इसके अलावा MBBS 25 मई और 26 मई 2019 को एग्जाम आयोजित होंगे। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 5 मई को एग्जाम होंगे।

bharti

Advertising