AICTE:  नए शैक्षणिक सत्र से कम सकती हैं B.Tech-M.Tech की सीटें!

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंजीनियरिंग कॉलेजों में पिछले साल से कई बार स्टूडैंस की सीटें खाली जा रही हैं जिसके चलते इंजीनियरिंग कॉलेजों ने नए शैक्षणिक सत्र से 1.3 लाख सीटों को कम करने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्न‍िकल एजुकेशन (AICTE) को आवेदन किए हैं।

सूत्रों के अनुसार सीटों को कम करने के मामले में अंतिम आंकड़े मई महीने के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। एआईसीटीई के आंकड़ों के अनुसार, 83 इंजीनियरिंग संस्थान जो पूरे साल में 24,000 सीटों पर दाखिला देते हैं। उन कॉलेजों ने दाखिला बंद करने के लिए आवेदन किया है.।वहीं 494 कॉलेजों ने कुछ इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज को बंद करने के लिए अनुमति मांगी है। बता दें, इन सभी कॉलेजों के बंद होने जाने के बाद करीब 42,000 इंजीनियरिंग की सीटों में भी गिरावट आएगी। इसके अलावा, 639 संस्थानों ने नियामक 62,000 सीटों में दाखिला कम करने के लिए अनुरोध किया है।

आपको बता दें, पिछले साल इंजीनियरिंग संस्‍थानों में सीटें खाली होने पर एआईसीटीई ने अगले शैक्षणिक सत्र से करीब 800 कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News