AICTE ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए जारी किया कैलेंडर, देखें अहम दिशानिर्देश

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए है। ऐसे में छात्र एग्जाम और नए सेशन को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है। ऐसे में 
यूजीसी के बाद अब ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही साथ ही AICTE ने संबद्ध कॉलेजों / संस्थानों को 7 जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।

AICTE का कैलेंडर
जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, उनके नये सत्र के क्लासेस शुरू होने की तारीख - 1 जुलाई 2020
रिफंड के साथ सीट रद्द करने की अंतिम तारीख - 25 जुलाई 2020
विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख - 31 जुलाई 2020
नये स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की क्लासेस की शुरुआत - 1 अगस्त 2020 से
ओपन / डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख - 15 अगस्त 2020 और 15 फरवरी 2021

ये है जरूरी दिशानिर्देश

new session

# शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कोई भी संस्थान एडमिशन या अन्य फीस नहीं बढ़ाएगा।
# कैलेंडर के अनुसार कोई भी कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑनलाइन मोड पर क्लासेस शुरू कर सकते हैं। बाद में हालात सामान्य होने के बाद  फेस टू फेस क्लासेस पर शिफ्ट हो सकते हैं।
#अगर 2019-20 सत्र के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले नहीं ली गई हैं, तो 29 अप्रैल 2020 को यूजीसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें आगे प्रमोट किया जा सकता है।
#लॉकडाउन के कारण कई संस्थान / विवि यूजी कोर्सेज के फाइनल एग्जाम नहीं करा पाए हैं। ऐसे संस्थानों के स्टूडेंट्स को भी प्रोविजनल एडमिशन दिया जा सकता है। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को 31 दिसंबर 2020 तक ग्रेजुएशन पूरा होने का प्रमाण देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News