एक साथ PGDM और MBA कोर्स नहीं चला सकेंगे विश्वविद्यालय: AICTE

Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से कहा है कि सरकारी या निजी विश्वविद्यालय अब PGDM और MBA पाठ्यक्रम एक साथ ऑफर नहीं कर सकेंगे। उन्हें दोनों में से किसी एक कोर्स के संचालन को चुनना होगा।

इस बात की जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को दी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा नियामक ने कहा कि पीजीडीएम कोर्स केवल ऐसे संस्थान चला सकते हैं जोकि प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की तरह ना तो विश्वविद्यालय हैं और ना ही किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

एक वरिष्ठ एआईसीटीई अधिकारी ने बताया कि कुछ समय से मानद् विश्वविद्यालय नियमों का उल्लंघन कर ''मैनेजमेंट प्रोग्राम'' के बैनर तले पीजीडीएम कोर्स का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एआईसीटीई अधिनियम 2020 के अनुसार, एक ही संस्थान में पीजीडीएम और एमबीए कोर्स के एक साथ संचालन की इजाजत नहीं है।

Riya bawa

Advertising