अहमदाबाद विश्वविद्यालय ने फार्मा प्रबंधन में एमबीए प्रोग्राम के लिये अमेरिकी स्कूल से मिलाया हाथ

Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली : दवा एवं संबंधित उद्योगों में विशाल बाजार क्षमता पर पकड़ बनाने के मकसद से गुजरात स्थित विश्वविद्यालय ने व्यवसाय प्रबंधन में विशेषीकृत मास्टर प्रोग्राम शुरू करने के लिये अग्रणी अमेरिकन प्रबंधन स्कूल के साथ हाथ मिलाया है। अहमदाबाद विश्वविद्यालय ने कल यूनीर्विसटी ऑफ कैलिफोर्नियासैन डिएगो में राडी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ मिलकर दवा एवं संबंधित उद्योगों में पेशेवरों की नियुक्ति के लिये फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट में ग्लोबल एक्जेक्यूटिव एमबीए डिग्री शुरू करने की घोषणा की। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उद्योग में मौजूदा कार्यप्रणाली को फिर से परिभाषित करने और नयी प्रौद्योगिकी एवं मॉडल लाने तथा प्रदर्शन आधारित संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।   


यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो के चांसलर प्रोफेसर प्रदीप खोसला ने कहा ,‘चूंकि भारत वैश्विक दवा का केंद्र बन गया है, इसलिए यह जरूरी हो गया है कि इस क्षेत्र की कंपनियों के नेतृत्वकर्ता , प्रबंधक एवं कर्मचारी अपनी प्रौद्योगिकीय,वैज्ञानिक एवं प्रबंधन कौशल में तीक्ष्णता लायें।’’अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पंकज चंद्रा ने कहा कि दो साल के इस कार्यक्रम से दवा क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों को कार्योन्मुखी नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी तैयार करने में सक्षम बनायेगा , जो समाज की नैतिक उम्मीदों की समझ रखते हों।उन्होंने कहा,‘‘इस कार्यक्रम से प्रबंधकीय ढांचे के तहत विज्ञान ,प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक प्रभाव की समझ बढ़ती है। 

bharti

Advertising