AHC RO CA Answer Key 2020: आरओ और सीए परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी, जल्द करें डाउनलोड

Thursday, Jan 30, 2020 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से र‍िव्‍यू ऑफिसर और कंंप्‍यूटर असिस्‍टेंट परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा  के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इलाहाबाद आरओ और कंप्‍यूटर अस‍िस्‍टेंट ल‍िख‍ित परीक्षा 12 जनवरी 2020 को आयोज‍ित हुई थी। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोज‍ित की गई थी।

परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार आंसर की के आधार पर ऑनलाइन आपत्‍त‍ि दर्ज करा सकते हैं। उम्‍मीदवार आध‍िकारि‍क वेबसाइट पर जाकर 29 जनवरी 2020 से 3 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आपत्‍त‍ि दर्ज करा सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.inपर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising