कौशल विकास और वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए बेलारूस से समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़ः बेलारूस गणराज्य तथा पंजाब ने तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के क्षेत्र में आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।  बेलारूस के शिक्षा मंत्रालय की ओर से मंत्री इगोर कारपैंको के नेतृत्व में और पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कौशल विकास और वोकेशनल ट्रेनिंग के क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहन देने के लिए समझौता किया है।   

 

इस अहम समझौते के समय बेलारूस में भारत की राजदूत संगीता बहादुर भी उपस्थित रही। बेलारूस से वापसी पर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि यह समझौता तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के लिए नये रास्ते निकालेगा और बेलारूस और भारत के मध्य शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

 

श्री चन्नी ने कहा कि समझौते के अंतर्गत दोनों देश प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिल कर काम करने के लिए सहमत हुए हैं । इस कदम के साथ साथ दोनों देशों और इनके लोगों के मध्य संबंधों को मकाबूती मिलेगी ।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News