इग्नू और फिक्सी के बीच करार

Thursday, Feb 28, 2019 - 02:39 PM (IST)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि.(इग्नू) और खाद्य उद्योग क्षमता एवं कौशल पहल (फिक्सी) के बीच में करार हस्ताक्षर हुए हैं। इसके जरिए कौशल विकास और मूल्य संवर्धन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

इस करार के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (एनओएस) के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इग्नू के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर की निदेशक प्रोफेसर एमके सलूजा ने फिक्सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मारवाह का स्वागत किया। इस मौके पर इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव भी मौजूद रहे। 

pooja

Advertising