NURSERY ADMISSION: उम्र सीमा तय, दाखिले की आस

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली (पुष्पेंद्र मिश्र) : राजधानी के 1600 से अधिक निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों की ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से आरंभ हो रही है।

 

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई उम्र सीमा से अभिभावकों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल सामान्य श्रेणी में अपर एज लिमिट तय हो जाने से बहुत से अभिभावक अपने बच्चे का कहीं भी आवेदन नहीं कर पाए थे। लेकिन अब उन अभिभावकों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभिभावक ईडब्ल्यूएस श्रेणी में तय की गई उम्र सीमा से गदगद हैं। हालांकि यह उम्र सीमा जारी होने के बाद सामान्य श्रेणी के अभिभावक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस मामले पर नर्सरी एडमिशन डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा कहते हैं इस साल सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए नर्सरी में आवेदन करने के लिए 3 से 4, केजी के लिए 4 से 5 साल और पहली कक्षा के लिए 5 से 6 साल उम्र सीमा रखी गई है। जबकि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए ईडब्ल्यूएस के नोटिफिकेशन के अनुसार आर्थिक रूप से पिछड़े च्च्च्चों के लिए नर्सरी में आवेदन करने की उम्र 3 से 5 साल, केजी में 4 से 6 साल और पहली कक्षा में आवेदन के लिए 5 से 7 साल आयु तय की है। इससे जिन अभिभावकों ने सामान्य श्रेणी में आवेदन किया है उनके 3 साल के बच्चों के साथ ईडब्ल्यूएस कोटे का 5 साल का बच्चा एक ही कक्षा में बैठेगा। सामान्य श्रेणी में अपर एज लिमिट 6 साल तय करने से कई छात्र पहली कक्षा में दाखिले से वंचित रह गए हैं। यह निदेशालय का अभिभावकों के साथ दोहरा बर्ताव है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News