12वीं के एग्जाम के बाद अटेंड करें ये काउंसलिंग सेशन, कोर्स चुनने में होगी आसानी

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: 12वीं के एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स को कोर्स और कॉलेज ढूढ़ने में सबसे ज्यादा मुश्किल आती है। बता दें कि स्कूल में परीक्षा दें के बाद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए टेंशन होने लगती है। इसी के चलते छात्रों को कोर्स और कॉलेज चुनने के लिए
9 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है।

PunjabKesari

इस काउंसलिंग सेशन से कोर्स और कॉलेज चुनने में छात्रों को बहुत ज्यादा आसानी होगी। इस सेशन के दौरान यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन एनजीओ के उदय इनिशिएटिव के अंतर्गत DU, JNU, IGNOU और IP यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य यूनिवर्सिटीज के एक्सपर्ट्स एडमिशन से संबंधित सही सुझाव देंगे, जिसका फायदा एडमिशन लेने में मिलेगा।

इस करियर काउंसलिंग सत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद के अवसरों पर भी परामर्श का अवसर उपलब्ध रहेगा। इसके जरिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज में एडमिशन और पाठ्यक्रम संबंधी हर जानकारी दी जाएगी, जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है।

ऐसे ले सकते है जानकारी  
स्टूडेंट्स इस इवेंट के बारे में युवा की वेबसाइट yuva.net.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News