इन संकेतों के मिलने के बाद जरुर बदल लेनी चाहिए नौकरी

Saturday, Jun 23, 2018 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली : हर किसी को अपनी नौकरी के साथ लगाव होता है। कई बार आपको सैलरी भी ठीक - ठाक मिल जाती है और बाकी लोगों के साथ भी काम की ट्यूनिंग भी अच्छी बन जाती है।  लेकिन फिर भी आप जो जाॅब कर रहे हैं, वह वैसा नहीं हो जो कि आप जिंदगी भर करना चाहते हो। ऐसे कई टैलेंटेड लोग होते हैं जो कि आगे बढ़ सकते हैं लेकिन कंफर्ट झोन से निकलने में घबराते हैं। एेसे में अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते है तो आपको अपने कंर्फट जोन से निकलना होगा। आइए जानते है कुछ एेसे इशारों के बारे में जो आपको बताते है कि आपको नौकरी बदल लेनी चाहिए 

लम्बे समय से एक ही पद पर काम 
अगर आप पिछले तीन सालों से बिना पदोन्नति के एक ही कंपनी और एक ही पद पर हैं और आप अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह कहीं और देखने का समय है। यहां तक कि जहां प्रमोशन मुश्किल से होता है, इस टाइम फ्रेम के अंदर आपको आगे बढ़ने में सक्षम होता है।

फीडबैक ना मिलना
अगर आपकी परफाॅर्मेंस पर आपके डायरेक्ट मैनेजर फीडबैक नहीं देता है या अगर प्रतिक्रिया सामान्य है और यह जानना मुश्किल हो कि उस कंपनी में कैसे ग्रो किया जाए। एक अच्छा मैनेजर आपके करियर डेवलपमेंट से जुड़ा होता है और नियमित रूप से सलाह और मार्गदर्शन देता है। अगर ऐसा नहीं हैं तो आपको इस जाॅब के बारे में एक बार फिर सोचना होगा।

चुनौतियां महसूस न होना
अगर आपका सीखने का कर्व नीचे आ रहा है या अगर आप कुछ चुनौती नहीं महसूस कर रहे हैं तो यह संकेत है कि आपको आगे बढ़ जाना चाहिए। हो सकता है कि हर दिन आप कुछ नहीं सीख रहे हो लेकिन आपको आपकी स्किल्स को पाॅलिश करते रहना चाहिए। अगर आपको ट्रेनिंग सैशन, नए प्रोजेक्ट्स या संबंधित सेमीनार, काॅन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है तो यह संकेत हैं कि आपकी कंपनी आपके करियर डेवलपमेंट में निवेश करने में रूचि नहीं ले रही है।

जब आपके सहयोगी नई जॉब ढूंढे 
अगर आपके आसपास सहयोगी अपना रिज्यूमे और लिंक्डिन प्रोफाइल अपडेट करते हुए नजर आ रहे हो तो जरा नजर रखिएगा। आपके साथ करने वाले जो कि अच्छे कर्मचारी माने जाते हैं, नए अवसर की तलाश कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि इससे बेहतर भी जगह है काम करने के लिए। यहां भीड़ को फाॅलो करने की बात नहीं है लेकिन इसे वाॅर्निंग साइन मान सकते हैं और अपने साथियों से उनके उस फैसले का कारण पूछ सकते हैं। हो सकता है आपकी सिचुएशन पर भी लागू हो सकता है। 

bharti

Advertising