इंजीनियरिंग डिग्री के बाद भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो जरुर देखें खबर

Saturday, Jun 24, 2017 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली : अक्सर देखा गया है कि डिग्री के बाद भी इंजीनियरिंग के छात्र बेरोजगार ही रह जाते हैं। देश में इंजीनियरिंग के 90% छात्र बेरोजगार हैं। अगर अापके पास भी  इंजीनियरिंग की  डिग्री है तो अापके लिए खुशखबरी हैं और अच्छा मौका भी। डॉक्टर बी आर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद 116 वैकेंसीज निकली है।

क्या हैं पोस्ट और पद 116
असिस्टेंट प्रोफेसर
बायो टेक्नॉलोजी
केमिकल इंजनीयरिंग

एेज क्या होनी चाहिए
35 

शैक्षणिक योग्ता - इंजीनियरिंग डिग्री
 
चयन प्रक्रिया - इंटरव्यू के आधार पर 

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार 30 जून, 2017 तक इस वेबसाइट www.nitj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
 

Advertising