12वीं के बाद ये है आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन करियर विकल्प

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं अभी चल रही है। एेसे में एग्जाम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए एक और नई समस्या खड़ी हो जाती है जाती है। ज्यादातर  स्टूडेंट्स को यह समझ ही नहीं आता है कि वह क्या करें किस कोर्स में एडमिश्न लें। मेडिकल और नॉन मेडिकल वाले स्टूडेंट्स तो ज्यादातर मेडिकल या इंजीनियरिंग फील्ड में ही आगे बढ़ने की सोचते है, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या आती है आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को उन्हें समझ ही नहीं आता कि वह क्या कौन सी फील्ड में करियर बनाएं। एेसे में आइए जानते है कुछ एेसे कोर्सेज के बारे में जिनमें आप करियर बना कर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते है। 

इवेंट मैनेजमेंट 
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय ही नहीं है कि वह किसी कार्यक्रम की तैयारी भी कर सकें। इसलिए ये काम किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को सौंप दिया जाता है। एेसे में अगर आप को भी किसी कार्यक्रम का आयोजन करना अच्छा लगता है और आपको लगता है कि आपसे वह स्किल है कि आप किसी काम को अच्छे से मैनेज कर सकते है तो इवेंट मैनेजमेंट आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स भी जॉब सिक्युरिटी देता है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना छोटा होम बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स की बैचलर डिग्री 3 साल की होती है।

फैशन डिजाइनिंग 
फैशन के नाम पर मार्केट में लगातार नई वैरायटी आ रही हैं। इनमें ज्यादातर डिजाइनर कपड़े शामिल होते हैं। इन कपड़ों की डिमांड और कीमत बहुत ज्यादा होती है। शादी, बर्थडे से लेकर कई छोटे-बड़े इवेंट में हर कोई डिजाइनर कपड़े पहनना चाहता है। इतना ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना होम बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसकी बैचलर डिग्री की ड्यूरेशन 4 साल है।

जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन 
जर्नलिज्म का क्षेत्र अब काफी बड़ा हो चुका है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस फील्ड में डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स कर सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट 
होटल इंडस्ट्री का जुड़ाव टूरिस्ट से होता है। यदि देश में पर्यटक आते हैं, तो होटल इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा मिलता है। ऐसे में इस कोर्स का स्कोप काफी है। बीते कई सालों से इस कोर्स में स्टूडेंट्स नहीं आ रहे हैं, ऐसे में इस इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ाता जा रहा है।

ब्यूटीशियन कोर्स 
लड़की हो या लड़के, सभी के लिए ब्यूटी पार्लर है। हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है। खासकर लड़कों के ब्यूटी पार्लर लड़कियों की तुलना में कम होते हैं। ऐसे में ब्यूटीशियन कोर्स भी जॉब सिक्युरिटी दे सकता है। इस कोर्स को करने के बाद फिल्म, टेलिविजन, मीडिया में जॉब लग सकती है। वहीं, अपना होम बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है।

एनिमेशन 
फिल्मों से लेकर विज्ञापन, किताबें तक लगभग सभी जगह एनिमेशन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। अब तो कई फिल्में भी एनिमेशन पर फोकस होती हैं। दूसरी तरफ, कार्टून चैनल लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एनिमेशन पर काम करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दूसरे कोर्स की तुलना में काफी कम है। ऐसे में 12वीं के बाद ये कोर्स सबसे बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। ऐसे कोर्स में लाखों रुपए तक का पैकेज आसानी से मिल जाता है।

ग्राफिक्स डिजाइन 
ग्राफिक्स डिजाइनर की लगभग हर सेक्टर को जरूरत है। ग्राफिक्स की मदद से अपनी बात को कम शब्दों में और आसानी से समझाया जा सकता है। फिल्म, मीडिया, ऐड जैसे कई सेक्टर में ग्राफिक्स बनते हैं। यानी ये कोर्स भी अच्छा विकल्प बन सकता है। इस कोर्स को करने के बाद घर से ही काम किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari