साइंस से 12वीं करने के बाद ये है बेहतरीन करियर ऑप्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली : अक्सर एेसा होता है कि दसवीं के बाद स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ रहने के लिए उनकी पंसद के विषय का चुनाव कर लेते है चाहें उनकी बिल्कुल भी उस विषय में कोई रुचि ना हो । कई बार मां बाप के दवाब में बच्चें एेसा करते है। इसी तरह साइंस विषय से 12वीं पास करने के बाद बहुत सारे स्टूडे्ेंटस मेडिकल के क्षेत्र में करियर नहीं बनाना चाहते है लेकिन उन्हें समझ ही नहीं आता कि साइंस के 12वीं पास करने के बाद डॉक्टर बनने के अलावा कई सारे एेसी फील्ड है जिनमें वह अपना करियर बना सकते है।आइए जानते है  साइंस से 12वीं करने के बाद आपके लिए सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन कौन से हो सकते हैं।

नैनो टेक्नोलॉजी
12वीं के बाद नैनो टेक्नोलॉजी में शानदार करियर बनाया जा सकता है। इस इंडस्ट्री में काफी पैसा है और बहुत मौके भी हैं। रिसर्च के मुताबिक इस इंडस्ट्री में अभी भी 10 लाख लोगों की जरूरत है। 12वीं के बास नैनो टेक्नोलॉजी में बीएससी या फिर बीटेक कर सकते हैं। इसके बाद आप इसी सब्जेक्ट से एमएससी या फिर एमटेक भी कर सकते हैं। 12वीं के बाद छात्रों के लिए ये फील्ड बहुत अच्छी है।

स्पेस साइंस
इस फील्ड को ब्रॉड फील्ड भी कहा जाता है। इसमें कॉस्मोलॉजी, स्टेलर साइंस, एस्ट्रोनॉमी जैसे फील्ड्स भी आते हैं। इस कोर्स को बेंगलुरू के आईआईएससी में कराया जाता है। 3 साल की बीएससी या फिर 4 साल के बीटेक के बाद आप इसमें पीएचडी भी कर सकते हैं। इस फील्ड में पैसे के साथ-साथ काफी कुछ नया करने को भी मिलता है।

माइक्रो बायोलॉजी
इस फील्ड में एंट्री के लिए आपको बीएससी इन लाइफ साइंस या फिर बीएससी इन माइक्रो बायोलॉजी कोर्स करना होगा। इन कोर्स को करने के बाद आप पैरामेडिकल, मरीन बायोलॉजी, बिहेवियर साइंस जैसे फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप चाहें तो बैचलर्स के बाद इसी फील्ड में मास्टर या फिर पीएचडी भी कर सकते हैं। इस फील्ड में स्टूडेंट्स के लिए बहुक स्कोप है और उनका भविष्य भी उज्जवल है।

रोबोटिक साइंस
रोबोटिक साइंस में भी छात्रों के लिए काफी संभावनाएं हैं। ये फील्ड तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बहुत स्कोप भी है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको आर्टिफिशनयल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस्ड रोबोटिक्स सिस्टम जैसे कोर्स कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस से 12वीं पास करने वाला कोई भी स्टूडेंट्स इन कोर्सों को कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News