नया कौशल सीखने और प्रसन्नचित्त रहने की मोदी की छात्रों को सलाह

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से नया कौशल सीखने तथा अंतर्मन को शांत एवं प्रसन्नचित्त रखने की सलाह दी।  आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई का महीना किसानों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए महत्वूपर्ण होता है और वे उच्च शिक्षा के लिए बाहर निकलते हैं। 

 

उन्होंने कहा, जुलाई वह महीना है, जब युवा अपने जीवन के उस नए चरण में कदम रखते हैं जब उनका ध्यान निर्दिष्ट सवालों से हटकर कट-ऑफ पर चला जाता है। छात्रों का ध्यान होम से होस्टल पर चला जाता है। छात्र माता-पिता की छाया से प्रोफेसरों की छाया में आ जाते हैं।

 

उन्होंने यकीन जताया कि युवा मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे। उन्होंने कहा,यह एक ऐसा समय होता है जब पहली बार घर से बाहर जाना, गांव से बाहर जाना, एक संरक्षित माहौल से बाहर निकलकर खुद को ही अपना सारथी बनाना होता है। इतने सारे युवा पहली बार अपने घरों को छोड़कर, अपने जीवन को एक नयी दिशा देने निकल आते हैं। उन्होंने छात्रों को नया कौशल सीखने और अंतर्मन को शांत एवं प्रसन्नचित्त रखने की सलाह दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Related News