BTE UP Admit Card 2021: एडमिट कार्ड जारी, सेमेस्टर परीक्षाएं कल से शुरू

Thursday, Mar 11, 2021 - 03:06 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने बीटीई यूपी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में सम्मिलत होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट urise.up.gov.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र की डिटेल्स भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी। टेक्निकल एजुकेशन के सेमेस्टर परीक्षाएं और बैक पेपर परीक्षाएं 12 मार्च यानी कल से शुरू हो रही हैं।

दोनो सेमेस्टर परीक्षाएं एक दिन ही आयोजित की जाएगी। दो पालियों में परीक्षा होगाी। पहली पाली की परीक्षा 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षा के संचालन के लिए सरकार द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं, एसओपी का पालन करेगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बीटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ही प्रवेश पत्र का लिंक मिलेगा।
इस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

rajesh kumar

Advertising