JKSSB Admit Card 2021: पीएम पैकेज भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

Thursday, Mar 11, 2021 - 03:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने पीएम पैकेज पोस्ट के एडमिट कार्ड jkssb.nic.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेना है वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होगी। 

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1997 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। इनमें से 647 पद असिस्टेंट कंपलायर, 550 क्लास IV और 350 सब इंस्पेक्टर, डीपो असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। इन पदों के लिए इंटरव्यू (Viva-voce) का आयोजन नहीं किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर पीएम पैकेज पोस्ट के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।

rajesh kumar

Advertising