एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2018-19 के एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली :  कर्मचारी चयन आयोग ने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के लिए सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2018-19 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में एसएससी सीजीएल 2018 के लिए आवेदन किया है वे संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट से सीजीएल टियर -1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले एसएससी ने टियर-1 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2018 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। यह परीक्षा 4 से 19 जून तक आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा अधिसूचना के अनुसार एसएससी सीजीएल 2018 की चयन प्रक्रिया चार चरणों यानी टियर-1, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 से मिलकर बनेगी। टियर-1 और टियर-2 क म्प्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं जबकि तृतीय और चतुर्थ वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है जिसमें सामान्य जागरूकता, तर्क, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों के लिए एसएससी सीजीएल टियर-1 एडमिट कार्ड 2019 अलग से जारी किया जाएगा और उम्मीदवार संबंधित एसएससी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी टियर-1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/ पंजीकृत आईडी नंबर और जन्मतिथि प्रदान करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News