नवोदय में 9वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

Friday, Jan 04, 2019 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्ली : नवोदय विद्यालयों में नौंवीं कक्षा के एडमिशन के लिए होने वाले वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों के ऑनलाइन फॉर्म भरे हुए हैं वो अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 9वीं कक्षा में होनी वाले लेटरल दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करेगी। इसमें प्रश्न पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। सवाल 8वीं कक्षा के स्तर के पूछे जाएंगे। इसमें गणित, सामान्य विज्ञान, इंग्लिश और हिंदी के सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्रों को करीब 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए नियमित एडमिशन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होती है। वहीं नियमित कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया 6 अप्रैल 2019 में शुरू होगी।

pooja

Advertising