UPSSSC Admit Card 2021: जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 02:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट 2019 और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2016 के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी भर्ती के टाइपिंग स्किल टेस्ट में शामिल होना है, वे अपने एडमिट कार्ड upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इन भर्तियों की लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। UPSSSC जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट 23 जून 2021 से आयोजित करेगा। यूपीएसएसएससी कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिंग स्किल टेस्ट डेट: 21 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा। 

यूपीएसएसएस द्वारा लगभग 21 विभागों के लिए जूनियर असिस्टेंट (JA) के कुल 1186 पदों भर्ती की जाएगी। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कुल 64 रिक्तियां भरने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPSSSC Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘News and Alerts’ सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर भरकर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News