डीयू में एडमिशन 15 मई से होगें शुरू, पीजी एडमिशन 18 से

Friday, May 11, 2018 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए गुरुवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की तिथियां घोषित कर दीं। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 15 मई से पंजीकरण शुरू होंगे जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों व पीजी डिप्लोमा (साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ) के लिए 18 मई और एमफिल/पीएचडी के लिए 20 मई से पंजीकरण की शुरुआत होगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव के मुताबिक इस साल सभी पाठ्यक्रमों के लिए सभी वर्गों को आॅनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया और इसके बाद के चरणों के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस बुलेटिन को विद्यार्थी डाउनलोड भी कर पाएंगे।
 

 

pooja

Advertising