इस राज्य में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए होंगे ऑनलाइन एडमिशन, देखें डिटेल

Friday, Jul 17, 2020 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल कॉलेज काफ़ी समय से बंद है। एेेसे में अब पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इस साल दाखिले ऑनलाइन माध्यम से होंगे। कोरोना की वजह छात्रों को काउंसलिंग या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

बीते दिन विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि उच्चतर माध्यमिक परीक्षा नतीजों के बाद राज्य के वित्त पोषित उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले 10 अगस्त 2020 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होंगे। 

ऑनलाइन माध्यम से होगा एडमिशन
-अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दाखिले की प्रक्रिया के दौरान भावी उम्मीदवारों को काउंसलिंग या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाएगा.'' 
-योग्य उम्मीदवारों को कॉलेजों की ओर से ईमेल किया जाएगा और सत्यापन के दौरान सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
-अधिसूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल बंगाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एबीयूटीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाकों के कई छात्रों के लिए कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में ऑनलाइन दाखिले का लाभ उठाना संभव नहीं होगा.''

Riya bawa

Advertising