AILET प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Monday, Sep 17, 2018 - 09:14 AM (IST)

दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा अगले साल 5 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश भर में शाम 3 से शाम 4 बजे तक कराई जाएगी। संस्थान में प्रवेश के लिए नोटिस जनवरी के पहले हफ्ते में ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जा कर देख सकते हैं। हर साल यह प्रवेश परीक्षा बीएएलएलबी और एलएलएम व पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा के लिए आवेदनकर्ता अगामी मार्च से अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन के लिए 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त के साथ ही जिन उम्मीदवारों ने एलएलबी उत्तीर्ण हो चुके हों।
उनके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। 

 

आवेदन शुल्क इस प्रकार करना होगा

-आवेदन शुल्क के सामान्य जाति वर्ग के लिए 3 हजार 50 रुपए, 
-एसएससी,एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 1050

Sonia Goswami

Advertising